जिहादी जॉन सबसे पहले पिछले साल अगस्त में जारी हुए एक वीडियो में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोली की हत्या करता दिखा था. उसके बाद अमेरिकी पत्रकार स्टीवन सोटलॉफ, ब्रिटिश डेविड हेंस, ब्रिटेन के ही टैक्सी ड्राइवर एलन हैनिंग और अमेरिकी सहायताकर्मी अब्दुल रहमान कासिग का सिर कलम करते दिखाई पड़ा था. पिछले महीने जापानी बंधकों केंजी गोतो और हारुन युकावा के साथ भी वह एक वीडियो में नजर आया था.
आईएस के जरिए जारी वीडियो में ये काले कपड़ों में दिखाई देता है जिसमें इसकी आंखें ही दिखाई देती हैं. ब्रिटेन पहले ही ये दावा कर चुका है कि जिहादी जॉन अमेरिका द्वारा हुए एक हवाई हमले में घायल हो चुका है जिसके बाद उसे बीटल जॉन लेनन के नाम से जाना जाने लगा.