scorecardresearch
 

'इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका', नेतन्याहू से बोले बाइडेन, US राष्ट्रपति ने महमूद अब्बास से भी की बात 

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू और फिलिस्तीनी प्रेसिडेंट महमूद अब्बास से बात की है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीन के अधिकतर लोगों का हमास के हमले से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X
नेतन्याहू, जो बाइडेन और महमूद अब्बास (फाइल फोटो)
नेतन्याहू, जो बाइडेन और महमूद अब्बास (फाइल फोटो)

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. आईडीएफ अब गाजा पट्टी में घुसकर आतंकियों को सफाया करने की तैयारी में है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. इसके अलावा यूएस राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी बात की है. 

Advertisement

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं के बीच एक सप्ताह में दूसरी बात हुई. इस दौरान उन्होंने इजरायल के लिए अमेरिका का समर्थन दोहराया. बाइडेन ने लिखा, "इस वीकेंड मैं इजरायल के लिए अमेरिका के अटूट समर्थन को दोहराने और हमारे सैन्य समर्थन, नागरिकों की सुरक्षा के प्रयासों को लेकर जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फिर बात की. अब समय आ गया है कि सभी देश एक ही सुर में हमास की एक आतंकवादी संगठन के रूप में निंदा करें, जो कि फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है." 

इससे पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी फोन पर बात की थी. बाइडेन ने बताया, मैंने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा करने के लिए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से बात की और दोहराया कि हमास फिलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम गाजा में नागरिकों तक मानवीय आपूर्ति सुनिश्चित करने और संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं." 

इससे पहले 9 अक्टूबर को राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की थी. इसकी जानकारी बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए दी थी. राष्ट्रपति ने लिखा, "आज सुबह मैंने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से बात की. हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर किए गए बर्बरतापूर्वक हमले को लेकर हमने इजरायल के लोगों के प्रति अपना समर्थन दिया है. हम आने वाले दिनों में और करीब से नजर बनाए रखेंगे. अमेरिका इजराइल के लोगों के साथ खड़ा रहेगा."  

Advertisement

इससे पहले एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि फिलिस्तीन की बड़ी आबादी का हमास के हमलों से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वे इसका परिणाम भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा, गाजा में मानवीय संकट है. इसे लेकर लगातार चर्चा जारी है. देश और विदेश में अमेरिकी नागरिकों समेत यहूदी, अरब और मुस्लिम समुदायों को लेकर किसी भी संभावित खतरे की निगरानी की जा रही है. 

इससे पहले भी नेतन्याहू से बात कर चुके हैं बाइडेन 

'फिलिस्तीन के ज्यादातर लोगों का हमास के हमले से लेना-देना नहीं...' बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

नेतन्याहू ने बाइडेन को दी थी जानकारी 

इस दौरान नेतन्याहू ने बाइडेन को बताया, हमारे सैकड़ों लोगों का नरसंहार हुआ, परिवारों को खत्म कर दिया गया, महिलाओं के साथ क्रूरता से बलात्कार किया और हत्या कर दी गई. वे दर्जनों बच्चों को ले गए और बांधकर उनकी हत्या कर दी. उन लोगों ने सैनिकों का सिर कलम कर दिया.  

Advertisement

75 साल का इतिहास, 16वीं जंग लड़ रहा इजरायल... हमास के हमले के बाद 2 धड़ों में बंट गई दुनिया

नेतन्याहू ने पीएम मोदी को भी दी थी जानकारी 

इसके अलावा इजरायली पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बीते मंगलवार को फोन पर बात की थी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बातचीत के लिए नेतन्याहू का धन्यवाद किया था. पीएम मोदी ने लिखा, इस मुश्किल भरे समय में भारत के लोग इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत मजबूती के साथ आतंकवाद की निंदा करता है. 

पीएम मोदी के समर्थन के लिए इजरायल के विदेश मंत्रालय ने धन्यवाद दिया था. इससे पहले भी पीएम मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले को आतंकवादी हमला करार दिया था. साथ ही उन्होंने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने की बात कही थी.  

'इजरायली बच्चों के सिर कलम कर रहा हमास लेकिन...', बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला 

बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने कुछ ही मिनटों में इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दाग दिए थे, इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में उत्पात भी मचाया था. हमास के हमले में इजरायल के करीब 1300 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग घायल हैं. वहीं हमास ने दावा किया था कि उसने करीब 150 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement