गर्मी के मौसम में भारतीय शहरों में पानी के टैंकरों का नजारा एक आम बात है, जब लोगों को पानी की किल्लत की वजह से प्राइवेट टैंकर मंगाने की नौबत आ जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा अब अमेरिका के लॉस एंजेलिस में देखा जा रहा है, जहां लोग आग बुझाने के लिए निजी फायरफाइटर पर निर्भर हैं. यहां के अमीर लोग अपनी संपत्तियों की आग बुझाने के लिए प्राइवेट फायर वाहन मंगा रहे हैं.
लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, और 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. आग इतनी भयानक लगी है कि 12000 से ज्यादा संपत्तियां नष्ट हो गईं. मसलन, लॉस एंजेलिस शहर अमीर अमेरिकियों का घर है, जहां लाखों डॉलर के उनके मकान आग की भेंट चढ़ रहे हैं. ऐसे में वे सरकारी संसाधनों के इतर निजी तौर पर फायरफाइटर्स हायर कर रहे हैं, और इसके लिए वे 2000 डॉलर तक का किराया दे रहे हैं.
प्राइवेट फायरफाइटर्स की डिमांड बढ़ी
इस बीच प्राइवेट फायरफाइटिंग कंपनियों ने ग्राउंड पर अपना निजी फायर इंजन भी लॉन्च कर दिए हैं. वे पानी की सप्लाई, आग बुझाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स और अन्य इंडस्ट्रियल ग्रेड इक्वीपमेंट्स मुहैया करा रहे हैं. उनकी डिमांड भी लॉस एंजेलिस में काफी बढ़ गई है.
फायरफाइटिंग हेलिकॉप्टर से की जा रही पानी की बौछारें
आग की चपेट में आए इलाकों में फायरफाइटिंग हेलिकॉप्टर बड़े पैमाने पर पानी की बौछारें कर रहे हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम ठप्प पड़ गया है. इसी दौरान, जिनके पास साधन हैं, वे निजी मदद ले रहे हैं. रियल एस्टेट के एक बड़े व्यापारी रिक कारुसो ने भी प्राइवेट फायरफाइटर्स की सर्विस लेकर अपनी संपत्तियों को सुरक्षित किया है.
यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बचीं रूपल त्यागी, बोलीं, 'सब कुछ जल गया... नजारा देख दहला दिल'
सोशल मीडिया पर छिड़ी असमानता पर बहस
हालांकि, सोशल मीडिया पर इन लोगों को आलोचना भी सहनी पड़ रही है. जैसे कि एक अमीर निवेशक कीथ वासरमैन को तंज का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने निजी फायरफाइटरों से संपर्क साधने की कोशिश की. मसलन, अमीरों द्वारा इस तरह की सुविधा हासिल करने से असमानता को लेकर भी बहस छिड़ गई है.