ट्रंप के मग शॉट पर बाइडेन ने चुटकी ली. डोनाल्ड ट्रंप को दो लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. बीते पांच महीने में किसी आपराधिक मामले में ट्रंप की यह चौथी गिरफ्तारी है. हालांकि, अपराधियों की तरह ट्रंप का मग शॉट लिए जाने की यह पहली घटना है. देखें अमेरिका से जुड़ी बड़ी खबरें.