अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि टैरिफ की कम दर से ब्रिटेन खुश है. ब्रिटेन ये उम्मीद भी जता रहा है कि जल्द ही कारोबार से संबंधित डील हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिली. देखें US टॉप 10.