अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक टेक कंपनी के प्रमुख भारतीय मूल के जोड़े और उनकी किशोर बेटी को मृत पाया गया है. मृतकों की पहचान 57 वर्षीय राकेश कमल, 54 वर्षीय उनकी पत्नी टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना के रूप में हुई है. अमेरिकन रेड क्रॉस के अनुसार टीना कमल एडुनोवा की सीईओ थीं. देखें वीडियो.