ईस्टर के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में ईस्टर एग रोल्स (दावत) होस्ट की. इस पार्टी में करीब 40 हजार लोग शामिल हुए, वहीं जो बाइडेन बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे. बता दें कि 1878 से व्हाइट हाउस में ईस्टर सोमवार को ईस्टर एग रोल की वार्षिक परंपरा रही है. इस साल भी यह पर्व पर जोरदार जश्न मनाया गया. इस वीडियो में देखें यूएस से जुड़ी बड़ी खबरें.