अमेरिका में फिलहाल के लिए शटडाउन का खतरा टल गया है. बाइडेन सरकार ने इसके लिए विधयेक पारित किया, जिसके पक्ष में 300 से अधिक सांसदों ने वोट किया. सदन ने 45 दिनों के फंड की मंजूरी दी है. देखें अमेरिका की 10 बड़ी खबरें.