श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले में शामिल दहशतगर्द पलक झपकते लाहौर की गलियों में गायब हो गए और पाकिस्तान की पुलिस मुंह देखती रह गई. अब तक उन्हें पकड़ने में कोई कामयाबी नहीं मिली है. अब पाक ने 12 दहशतगर्दों के सिर पर 1 करोड़ के ईनाम का एलान किया है.