6 मीटर तबाही मचा सकती है. 6 डिग्री प्रलय ला सकता है. समंदर का पानी सबकुछ निगल जाएगा अगर यूं ही बढ़ता रहा धरती का तापमान. कुदरत लगातार इंसान को इशारे कर रही है, अब भी मौक़ा है सुधर जाओ, वर्ना मिट जाओगे. अगर आशंकाएं सच हुईं तो रेत के महल की तरह पल भर में पूरा शहर ढेर हो जाएगा.