पार्क में ट्रंप की शक्लोसूरत व हेयर स्टाइल के साथ औंधा लेटा व्यक्ति, शरीर पर ट्रंप सहित बीसियों नाम, नारे व अपशब्द गुदे हुए, सामने जॉगिंग ट्रैक पर गुजरते लोग. 10 सेकंड के इस डिजिटल वीडियो को अक्तूबर 2020 में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलाकृति के तौर पर कला संग्रहकर्ता पाब्लो रोडरिग फ्रेल ने करीब 48 लाख रुपये में खरीदा. अब फरवरी 2021 में करीब 48 करोड़ रुपये में बेच भी दिया है.