25 साल बाद अचानक भोपाल के लिए कुछ लोग बोलने लगे हैं. तब के सीबीआई अधिकारी बोले, वहां के तत्कालीन डीएम बोले, शहर के एसपी से लेकर एंडरसन को उड़ाने वाले पायलट तक बोले और खैर राजनीति करने वाले तो बोले ही. लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे भोपाल पर क्या बोला 12 साल के एक बच्चे ने. वो भी उस अमेरिका के अंदर, जहां छिपा बैठा है भगोड़ा एंडरसन.