अगर प्रदूषण का स्तर लगातार इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो हमारी इस धरती पर मौसम का, नदियों, समुद्रों, आकाश और धरती का मिजाज बदल जाएगा. ग्लोबल वॉर्मिंग का बढ़ता खतरा, वातावरण में कार्बनडायआक्साइड का बढ़ता लेवल, एक दिन इस धरती को तबाह कर सकता है.