scorecardresearch
 
Advertisement

13th Day of Russia-Ukraine war: धमाकों से दहल रहा यूक्रेन, खंडहर हुए कई शहर, देखें

13th Day of Russia-Ukraine war: धमाकों से दहल रहा यूक्रेन, खंडहर हुए कई शहर, देखें

रूस-यूक्रेन जंग का आज 13वां दिन है. सुबह होने से पहले ही रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया. रूसी हमले से शहर छोड़कर भागने वालों की रफ्तार और तेज हो गई है. रूसी हमलों के बीच एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना वीडियो संदेश जारी किया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वो कीव में हैं. किसी से छुपे नहीं हैं और ना ही किसी से डरते हैं. देखें यूक्रेन के लिए कैसा रहा युद्ध का 13वां दिन.

As the Russia-Ukraine war enters its 13th day, Ukraine's President Voldomyr Zelenskyy charged the Western countries with not making a decision to enforce a no-fly zone over Ukraine. Watch this report.

Advertisement
Advertisement