दक्षिणी डेवोन इलाके का रेलवे लाइन आसपास के इलाकों के लोगों के लिए दूसरे इलाकों में जाने का मुख्य जरिया था. लेकिन फिलहाल इस रेलवे ट्रैक पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं. भारी बारिश के बाद समुद्र में ऐसा तूफान उठा कि सागर किनारे बना डेढ़ सौ साल पुराना ये रेलवे पुल उसकी मार ना झेल सका.