अमेरिका के 17 मिशनरियों के एक समूह का हैती में अपहरण कर लिया गया है. ओहायो स्थित क्रिश्चियन एंड मिनिस्ट्रीज के मुताबिक अनाथालय से अपने घर लौटने के दौरान हुआ मिशनरियों का अपहरण हुआ है. हादसे के बाद अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता ने कहा- विदेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता. जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर फूमियो किशिदा ने पहली बार फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट का किया निरीक्षण. 10 साल पहले आई सुनामी में तबाह हुए इवाते और मियागी प्रांत का भी किया दौरा. 9.0 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी में करीब 20 हजार लोगों की हुई थी मौत. देखें वीडियो.
On Sunday, Sixteen Americans and one Canadian citizen are among the Christian Aid Ministries workers kidnapped in Haiti by a gang. In Haiti, political and economic crises are deepen. Japan PM Fumio Kishida visited Fukushima nuclear plant. In September, Fumio Kishida was elected as head of the ruling Liberal Democratic Party. This is Fumio's first visit to Fukushima nuclear plant. Watch the video to know more.