दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के एक कूलिंग प्लांट के आसपास भारी तादाद में लोग जमा हो गए. भीड़ यह देखने आई है कि दो टावर देखते ही देखते किस तरह धराशायी होने वाले हैं. टावर गिरने से धूल का एक बड़ा गुब्बार आसमान में फैल गया.