scorecardresearch
 
Advertisement

America Shooting: शिकागो में गोलियां बरसाने वाला 22 साल का युवक, गा चुका है कई रैप सॉन्ग!

America Shooting: शिकागो में गोलियां बरसाने वाला 22 साल का युवक, गा चुका है कई रैप सॉन्ग!

Chicago Shootout: अमेरिका एक बार फिर शूटआउट से दहल गया. इस बार निशाना बना शिकागो के इलिनॉय का उपनगर हाइड पार्क. 22 साल के एक बंदूकधारी ने बिल्डिंग की छत से फ्रीडम परेड पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें छह लोग मारे गए और 26 लोग जख्मी हो गए. शूटआउट के कई घंटे बाद पुलिस ने पीछा कर संदिग्ध को धर दबोचा. हमलावर का नाम रॉबर्ट ई क्रिमो थर्ड बताया गया है. उसके पास से हमले में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. हमलावर ने क्यों इस वारदात को अंजाम दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हमलावर युवक गाने का शौकीन है. अवैक द रैपर नाम से उसने हाल के दिनों में खुद के बनाए कई रैप सांग पब्लिश कर चुका था.

America is once again shaken by the shootout. A 22-year-old gunman opened fire on the Freedom Parade from the roof of the building, killing six and injuring 26. Several hours after the shootout. Accused had published many of his own rap songs in recent times under the name Awake the Rapper.

Advertisement
Advertisement