Russia-Ukraine War: जंग के 25 दिन हो गए हैं लेकिन तबाही और बर्बादी थमी नहीं है. यूक्रेन के शहर-शहर सुलग रहे हैं और रूस ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. यूक्रेन भी कई मोर्चों पर डटा है. राजधानी कीव का किला अब तक सलामत है. बस इस बात का डर है कि हाइपरसॉनिक मिसाइल के बाद रूस तबाही वाले हथियार का इस्तेमाल न करने लगे. एक तरफ जहां रूस चौतरफा हमला कर रहा है. वहीं कीव के कब्जे की लड़ाई भी तेज हो गई है. आसमान से रूस गोले-बारूद बरसा रहे हैं. रूसी मिसाइलें आग उगल रही हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: The Russian invasion of Ukraine has caused the greatest destruction and damage. It also caused Humanitarian crisis. Watch this video to know more about the 25 days of war.