सिएटल के जोस पावेल ने खुद को अपने दो बच्चों के साथ घर में बंद करके वहां मौजूद विस्फोटकों से धमाका करके दो नन्हीं जिंदगी के साथ खुद को भी खत्म कर लिया. डबर मर्डर सुसाइड के इस केस ने सबको चौंका दिया है. किसी को नहीं पता कि जोस ने ये क्यों किया.