ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सिरफिरे बंदूकधारी से निपटने के दौरान कुल 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बंदूकधारी भी शामिल था. इसके अलावा 4 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार इस हमले का संबंध किसी भी आतंकी संगठन से नहीं है.
3 People, Including Gunman, Killed In Sydney Cafe Siege