डिफेंस एक्सपर्ट मानते हैं कि रूस को घेरने के लिए अब नाटो ने कमर कस ली है. 30 हजार सैनिक, 200 लड़ाकू विमान और परमाणु पनडुब्बी युद्ध का रिहर्सल कर रहे हैं. NATO ने रूस की सीमा के पास नार्वे में जोरदार शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है. इस अभ्यास को कोल्ड रिस्पांस नाम दिया गया है. ये युद्धाभ्यास रूस की सीमा से सिर्फ कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है. अभ्यास के दौरान ये सैनिक नार्वे के समुद्र तटीय इलाके में जंगी जहाज से उतर छापा मारने का अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास के दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स और फ्रिगेट एचएमएस रिचमंड समेत कई घातक जंगी जहाज हिस्सा ले रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
30 thousand soldiers, 200 fighter planes, and nuclear submarines are doing military exercises. This is a rehearsal of the war. This exercise is named cold response and it is taking place only a few hundred kilometers from the Russian border. Several deadly warships and aircraft are being used for this exercise. Watch this report.