कुवैत के मंगाफ में बुधवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. मरने वालों में 40 भारतीय हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए. घटना कुवैत के समय के हिसाब से सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई.