बेल्जियम की डायमंड माइनिंग कंपनी ने दावा किया है उन्हे एक ऐसा पत्थर मिला है जिसे तराशने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा गोल हीरा बन सकता है. कंपनी के मुताबिक इसका वजन 478 कैरट है और तराशने के बाद यह 100 कैरट का गोल हीरा बनेगा. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक और अनकट हीरा मिला था जिसकी कीमत 12 मिलियन डॉलर लगी थी.