scorecardresearch
 
Advertisement

Russia's Dangerous Weapons: रूस के वे 5 सबसे घातक हथियार, जिनसे कांपती है दुश्मनों की रूह

Russia's Dangerous Weapons: रूस के वे 5 सबसे घातक हथियार, जिनसे कांपती है दुश्मनों की रूह

यूक्रेन के कई हिस्सों में रूसी फौज दाखिल हो चुकी है और कब्जे के लिए यूक्रेन की सेना के साथ उसकी आमने-सामने की जंग हो रही है. रूसी फौज के विरोध में यूक्रेन के आम लोग भी सड़कों पर उतरते रहे हैं. जंग के शुरुआती दिनों में रूसी फौज इस विरोध प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही थी लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं रूसी फौज आम यूक्रेनियों के खिलाफ भी बर्बर कार्रवाई से गुरेज नहीं कर रही है. माना जा रहा है कि रूसी सेना की खीझ है. उधर चेचेन लड़ाके भी युद्ध में एंट्री कर चुके हैं और दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. चेचेन फाइटर्स अपनी क्रूरता की वजह से जाने जाते हैं. रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन लड़ाके 5 अहम हथियार इस्तेमाल करते हैं.

The Russian army has entered many cities of Ukraine. The war is still going on and the fight is to enter the capital Kyiv. Continuous bombing still going on after 28 days. Now Chechen fighters have also entered the battlefield. They are using the 5 most dangerous weapons of Russia. Watch this report.

Advertisement
Advertisement