दुनिया शायद इतनी हसीन नहीं होती अगर 50 साल पहले एक कारपेंटर के जांबाज़ बेटे ने हिम्मत नहीं दिखाई होती. 1961 में आज ही के दिन रूसी अंतरिक्षयात्री यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी. तभी से 12 अप्रैल की तारीख़, अंतरिक्ष विजय की तारीख़ बन गई. आज उस ऐतिहासिक घटना को 50 साल पूरे हो चुके हैं.