हमने अपनी आंखों से देखा है ओसामा का अड्डा. आजतक का कैमरा पहुंचा आतंक की उस हवेली तक जहां लादेन 6 साल से रह रहा था. हमने देखा है कि कैसे हरे-भरे मैदान के बीच बसा था आतंक का ये खौफनाक अड्डा. एक ऐसा अड्डा जहां लादेन की पत्नी का पासपोर्ट मिला है. इसके अलावा मिले हैं 23 बच्चे और 9 महिलाएं. हालांकि पाक सूत्रों का कहना है कि ओसामा के बच्चे और पत्नियां सुरक्षित हैं.