अमेरिका पर दस साल पहले हुआ था एक खौफनाक हमला. कल उस हमले की दसवीं बरसी है, लेकिन इससे ठीक पहले खबरें आ रही हैं कि अल कायदा के आतंकियों ने अमेरिका को दहलाने की फिर से रची है साजिश और इसके मद्देनजर अमेरिका ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए हैं. चप्पे-चप्पे पर जवान लगाए गए हैं और एक साल के लिए देश की इमरजेंसी भी बढ़ा दी गई है.