अमेरिका के बताने से पहले तक लादेन के मारे जाने की भनक तक पाकिस्तान को नहीं थी. तो क्या लादेन के मामले में अमेरिका की नजर में पाकिस्तान बेनकाब हो गया है? अमेरिका में ये मांग जोर पकड़ने लगी है कि पाकिस्तान लादेन से अनजान रहने के बारे में सफाई दे.