अमेरिका में इन दिनों जबर्दस्त गर्मी की मार पड़ रही है. वॉशिंगटन से लेकर फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क, टेक्सस और शिकागो तक, उत्तरी अमेरिका में गर्मियों ने बुरा हाल कर रखा है. जहां सर्दियों में कईं-कईं फीट बर्फ जमती हो, वहां लोगों का इस गर्मी में क्या हाल होगा, अंदाजा लगाइए.