scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका की साख को बड़ा झटका

अमेरिका की साख को बड़ा झटका

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने अमेरिका की साख में कटौती की है. बढ़ते बजट घाटे और कर्ज सकंट के चलते एसएंडपी ने अमेरिका की लंबी अवधि की क्रेडिट रेटिंग एएए से घटाकर एए+ कर दी है.इस कदम को हाल ही में कर्ज़ की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर ओबामा प्रशासन की मुश्किल से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement