भूकंप की त्रासदी झेल रहे हैती में अब अराजकता का बोलबाला है. दुनिया भर से राहत भेजी जा रही है लेकिन वो नाक़ाफी है. एक तरफ़ लोग ज़िंदा रहने के लिए लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं. तो दूसरी तरफ़ ज़रूरतें पूरी करने के लिए लोग लूट-मार पर उतर आए हैं.