पूरा यूरोप बर्फबारी से बेहाल है, वहीं उत्तरी जर्मनी में बर्फ का उत्सव मनाया जा रहा है. उत्तरी जर्मनी के रेवरशेगेन में बर्फ की कलाकारी देखने को मिली. बर्फ से इंसानों के साथ-साथ तरह-तरह के जीव-जंतु बनाए गए और इनकी नुमाइश की गई.