कुदरत के कोप ने अमेरिका को घुटनों के बल ला खड़ा किया है. न्यूजर्सी में इस तूफान ने पहली दस्तक दी और फिर तूफानी हवाओं ने न्यूयॉर्क को अपने चंगुल में ले लिया. समंदर खलबला रहा है, पेड़-पौधे मानो जड़ से उखड़ जाना चाहते हैं. जहां-जहां तक तूफान का जोर है, वहां तबाही ही तबाही है.