जिम्बाब्वे में बंजी जंपिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया से आई सैलानी के पैर से बंधी रस्सी अचानक टूट गई. जंपिंग के दौरान रस्सी टूटने से ये सैलानी सीधे नदी में जा गिरी. इसके बाद काफी देर तक वो रस्सी के साथ बहती रही. आनन-फानन में उसे बचाने की कोशिशें की गईं. उसे बचा तो लिया गया लेकिन उसके शरीर में काफी चोटें आई थीं और पानी में डूबने के चलते उसने काफी पानी पी लिया था.