ऑस्ट्रिया में पोलैंड के एक साइकिल सवार ने गजब का कारनामा दिखाया. क्रिस्चियन हर्बा नाम का ये साइकिल सवार वियना की 202 मीटर ऊंची इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर साइकिल से जंप लगाते हुए पहुंचा. हेरबा ने 48 मंजिलों का सफर पूरा करने में महज 18 मिनट 9 सेकेंड का वक्त लिया.