सोने के हार और कंगन तो आपने बहुत देखे होगें पर क्या कभी आपने सोने की कार देखी है. जी हाँ लदंन ओलंपिक में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. सोने की बीएमडब्लू जब सड़क पर उतरी तो लोगों की नज़रे बस उस पर ही टिक गयी. ये सुनहरी कार बनायी है बीएमडब्लू ने जो कि ओलंपिक की एक स्पान्सर भी है. कंपनी ने इस कार को ख़ास तौर पर तैयार किया है ब्रिटेन के आपने साइकिल हीरो ब्रेडले विगिन्स के लिये. ब्रेडले ने बुधवार को साइकिल रेस मे गोल्ड मेडल जीता था.