शुक्रवार को पाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए भोजा एयरलाइन्स के विमान का ब्लैकबॉक्स मिल गया है. लेकिन अब भी ये रहस्य बना हुआ है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ जिसने क्रू मेम्बर्स सहित 127 यात्रियों की जान ले ली.