टाइटैनिक के दर्दनाक हादसे के सौ साल बाद ऐसा ही एक और दर्दनाक हादसा हुआ. इटली के करीब सैर-सपाटे के लिए निकले लोगों को लेकर एक विशाल जहाज हादसे का शिकार हो गया है. माना जा रहा है कि किसी चट्टान से टकराकर यह जहाज डूब गया.