अब देखिए एक और चौकानेवाली तस्वीर जो वेनेजुएला की है. ये तस्वीर पिछले शनिवार की है जब यहां बुल फाईट के दौरान एक सांड बेकाबू हो गया और रिंग कूदकर दर्शक दीर्घा में पहुंच गया और हड़कंप मचा दिया. ये अच्छा रहा कि जल्द ही सांड को रिंग के अंदर दाखिल होने का रास्ता भी मिल गया औऱ वो दर्शकों में हड़कंप मचाने के बाद रिंग के अंदर चला गया.