बंजी जंपिंग. रोमांच और खतरों से भरा ऐसा खेल जिसमें जरा सी चूक हुई तो जान खतरे में पड़ सकती है. जिम्बॉब्वे-जांबिया बोर्डर पर विक्टोरिया फॉल्स में कुछ दिनों पहले ऐसा ही हुआ जब एक युवती मौत के मुंह में जाते-जाते बची. वैसे इस घटना के बाद लोगों का डर भगाने के लिए जांबिया के पर्यटन मंत्री ने खुद बंजी जंपिंग की.