धरती पर फिर मंडरा रहा है खतरा. खतरा पैदा हुआ है एक भटके हुए सैटेलाइट से. यूएआरएस नामक इस सैटेलाइट का नासा से संपर्क टूट चुका है. नासा के मुताबिक 23 सितंबर को ये उपग्रह कभी भी धरती के किसी हिस्से से टकरा सकता है.