अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की वेबसाइट हैक होने की खबर आई है. एक हैकर ग्रुप ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि उनलोगों ने सीआईए की वेबसाइट में सेंध लगाई है. इस दावे के बाद सीआईए की वेबसाइट के ठीक से काम न करने की भी खबर आई. हालांकि सीआईए हैकिंग के दावों की जांच में भी जुट गई है.