अमेरिका की पुलिस एक सीरियल किलर के गुनाहों की तह तक नहीं पहुंच पा रही. उसके पास से 180 लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो मिली हैं. इस बरामदगी ने पुलिस को चक्कर में डाल दिया है. उनकी समझ में नहीं आ रहा कि उस सीरियल किलर गे गुनाहों की फेहरिश्त कितनी लंबी हैं.