चीन में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. चलती कार से एक छोटी बच्ची बाहर गिर गई. वो बच्ची अपने पिता की गोद में थी. बच्ची के गिरने के बाद उसके पिता ने भी कार से छलांग लगा दी. पिता ने बच्ची को जाकर उठाया और फिर लौटकर कार में बैठ गया लेकिन तब उसे याद आया की बच्ची का जूता वहां पड़ है. वो फिर कार से कूदकर जूता लेने के लिए पहुंचा.