सड़क पर जा रही थी दो साल की छोटी सी बच्ची और दूर से आ रही थी एक वैन. बच्ची धीरे-धीरे सड़क के बीच में आ गई. कुछ ही लम्हे बाद जो तस्वीरें आप देखने वाले हैं, उसके लिए कलेजा पत्थर करने की जरूरत है. चीन के गुवांगडांग राज्य के फोशन शहर में हुआ ये हादसा. सीसीटीवी से मिली तस्वीरें बताती हैं कि अगर ड्राइवर चाहता तो गाड़ी रोककर बच्ची को अस्पताल ले जा सकता था. ड्राइवर ने पीछे का पहिया भी बच्ची पर चढ़ा दिया.