एक तो विद्रोह कुचलने की नाकाम कोशिशें और ऊपर से दुनिया भर के देशों का विरोध. कर्नल गद्दाफी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. अब खबर ये भी आ रही है कि कर्नल गद्दाफी ने अपने देश में विद्रोह कुचलने के लिए एक बेहद बेरहम कदम उठाने का इरादा किया है. लीबिया के रेगिस्तान में छुपा रखा है 14 टन रासायन जिससे किसी भी वक्त तैयार की जा सकती है मस्टर्ड गैस.