पिछले दो दिनों में लग रहा था कि ठंड से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है. दो-तीन दिनों में जाड़ा फिर घटेगा और तीन-चार दिनों बाद फिर सर्दी सताएगी. ठंड का ये उतार-चढ़ाव वाला मिजाज अभी जारी रहेगा. और मुमकिन है इस बार ठंड का असर होली तक हो.