लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ मोर्चा ले रहे विद्रोही लड़ाकों ने सरकारी सेना को जबरदस्त टक्कर दी है. शुक्रवार को मिसराता से 30 किलोमीटर दूर दफनिया में गद्दाफी की सेना और विद्रोहियों के बीच जबरदस्त जंग हुई.