1 मई की रात अमेरिका के नेवी सील कमांडो ने वो कर दिखाया जिसका पूरी दुनिया दस सालों से इंतजार कर रही थी. 40 मिनट के अपने ऑपरेशन में खौफ के सबसे बड़े नाम को दुनिया से मिटा दिया. ओसामा के खात्में के इस ऑपरेशन में एक बेजुबान जांबाज़ ने भी निभाई थी अहम भूमिका. ब्रिटिश अखबार की मानें तो ओसामा को मारने गई टीम के साथ एक कुत्ता भी था.